नई दिल्ली: मोबाइल मैसेजिंग सर्विस WhatsApp (व्हाट्सऐप) ने अब तीन शानदार फीचर लॉन्च किए हैं। तीन नए फीचर Mark as unread , कस्टमाइज्ड नोटिफिकेशन सेटिंग्स और Whatsapp Voice Calls के लिए Low data की सुविधा देकर अब टेक सेवी लोगों को खुश करने की कोशिश की गई है।
Mark as unread-
इसके जरिए अब आप पढ़ें हुए मैसेज को Mark as unread कर सकते हैं। यह फीचर अब तक ई-मेल में हुआ करता था, जिससे आप अपने आवश्यक मेल को पढ़ने के बाद Mark as unread कर सकते थे ताकि उसे बाद में पढ़ लिया जाए। यह फीचर फिलहाल ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन के Whatsapp की वेबसाइट पर v2.12.194 रिलीज किया गया है।
अगली स्लाइड में जानिए और फीचर्स