Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. सावधान: ‘इफेक्टिव पॉवर’ टेक्स्ट आपके आईफोन को कर सकता है क्रैश

सावधान: ‘इफेक्टिव पॉवर’ टेक्स्ट आपके आईफोन को कर सकता है क्रैश

नई दिल्ली: अगर आप आईफोन के दीवाने हैं और एप्पल स्मार्टफोन यूज करना आपकी शख्सियत का अहम हिस्सा है तो यह खबर पूरी तरह से आपके लिए है। आपने अगर सावधानी नहीं बरती तो आपका

India TV Business Desk
Published : May 29, 2015 18:41 IST
सावधान: ‘इफेक्टिव...
सावधान: ‘इफेक्टिव पॉवर’ टेक्स्ट आपके आईफोन को कर सकता है क्रैश

नई दिल्ली: अगर आप आईफोन के दीवाने हैं और एप्पल स्मार्टफोन यूज करना आपकी शख्सियत का अहम हिस्सा है तो यह खबर पूरी तरह से आपके लिए है। आपने अगर सावधानी नहीं बरती तो आपका फोन क्रैश हो सकता है। एप्पल ने अपने उपभोक्ताओं को चेतावनी दी है कि अगर उन्हें कोई ‘इफेक्टिव पॉवर’ टेक्स्ट भेजता है तो यह उनके फोन को क्रैश कर सकता है।

ऐसा नहीं है कि एप्पल ने सिर्फ आपको इस बारे में इत्तला देकर परेशान होने की एक वजह दे दी है। एप्पल ने बाकायदा इसस बचने की सही सलाह भी दी है। दरअसल यह एप्पल ऑपरेटिंग सिस्टम का एक ऐसा बग है जिसे अगर आपने टेक्स्ट रूप में अपने दोस्तों को भेजा तो यह उनके फोन को रिसेट कर सकता है।

खास हैं ‘इफेक्टिव पॉवर’ टेक्स्ट के कैरेक्टर-

इस टेक्सट के कैरेक्टर काफी खास होते हैं। अगर आप इसे टेक्स्ट के तौर पर कॉपी पेस्ट कर अपने दोस्तों को भेजते हैं तो आपके दोस्तों का फोन बंद भी हो सकता है। शर्त है है कि आपका दोस्त भी एप्पल का आईफोन यूज कर रहा हो। यह एंड्रॉइड या विंडोज फोन पर काम नहीं करेगा। जो लोग इन कैरेक्टर को अच्छे से समझते हैं तो वो इसे कॉपी पेस्ट करके अपने दोस्तों को संदेश भेजकर उनका फोन क्रैश कर सकते हैं।

इससे कैसे बचें-  

इससे बचने का सबसे आसान तरीक यह है कि अगर आपके पास ऐसा कोई संदेश आता है तो आप अपने मैसेज नोटिफिकेशन को तब तक ऑफ रखें जब तक कि एप्पल खुद इसका तोड़ नहीं निकाल लेता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement