Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. वालमार्ट ने भारत में करोड़ों डालर की रिश्वत दी: रिपोर्ट

वालमार्ट ने भारत में करोड़ों डालर की रिश्वत दी: रिपोर्ट

वाशिंगटन: अमेरिका की बहुराष्ट्रीय खुदरा कंपनी वालमार्ट पर संदेह है कि उसने भारत में करोड़ों डालर की रिश्वत दी। यह बात मीडिया में आई एक खबर में कहा गया। वाल स्ट्रीट जर्नल ने एक खबर

Bhasha
Updated on: October 19, 2015 12:44 IST
वालमार्ट ने भारत में...- India TV Hindi
वालमार्ट ने भारत में करोड़ों डालर की रिश्वत दी: रिपोर्ट

वाशिंगटन: अमेरिका की बहुराष्ट्रीय खुदरा कंपनी वालमार्ट पर संदेह है कि उसने भारत में करोड़ों डालर की रिश्वत दी। यह बात मीडिया में आई एक खबर में कहा गया। वाल स्ट्रीट जर्नल ने एक खबर में कहा कि, भारत में वालमार्ट द्वारा जिस संदिग्ध रिश्वत मामले का खुलासा हुआ है उसमें निम्न पदों पर तैनात स्थानीय कर्मचारियों को छोटी-छोटी राशि का हजारों बार भुगतान किया गया ताकि सीमाशुल्क विभाग से सामान छुड़ाया जा सके या जमीन-जायदाद संबंधी मंजूरी प्राप्त की जा सके।

अखबार ने कहा, लोगों ने कहा कि भारी संख्या में 200 डालर से भी कम के भुगतान कई बार किए गए। कई बार तो 5 डालर तक की भी रिश्वत दी गई, लेकिन कुल मिलकर यह राशि करोड़ों डालर होगी।

खबर में कहा गया कि वालमार्ट ने 2013 में भारती एंटरप्राइजेज लिमिटेड के साथ संयुक्त उद्यम में खुदरा दुकानें खोलने की योजना रद्द कर दी और बजाय इसके उसने भारत में सिर्फ थोक विक्रेता बनने का फैसला किया।

वालमार्ट पिछली संप्रग सरकार पर बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र को खोलने के लिए दबाव बना रही थी और वह इस संबंध में अमेरिकी कांग्रेस में लॉबिंग भी कर रही थी। यह बात अमेरिकी संसद की विभिन्न रपटों में कही गई है।

खबर के मुताबिक वालमार्ट की व्यापक पैमाने पर रिश्वत देने की कोशिश के लिए उसे अमेरिका के विदेशी भ्रष्ट व्यवहार अधिनियम :एफसीपीए: के प्रावधानों के मुताबिक दंडित नहीं किया जा सकता क्योंकि उसे भारतीय परिचालन से कोई मुनाफा नहीं हुआ है।

अखबार ने कहा इस घटनाक्रम से जुड़े लोगों ने कहा कि एफसीपीए के तहत जुर्माना अक्सर कथित भ्रष्ट गतिविधियों से अर्जित आय की राशि से संबद्ध होता है। भारत में किए गए भुगतान पर कोई बड़ा जुर्माना नहीं लगेगा क्योंकि वहां वालमार्ट का परिचालन मुनाफे में नहीं रहा।

वालमार्ट के मुख्यालय से भारत में रिश्वत दिए जाने की खबर पर कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement