नई दिल्ली: दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने खासतौर पर दिल्ली और NCR सर्किल में अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए ‘ऑल इन वन’ रोमिंग पैक पेश किया है जिसमें एक एकल रीचार्ज में लोकल टॉक टाइम, STD, इनकमिंग व आउटगोइंग मिनट शामिल हैं। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस पैक के साथ कंपनी के ग्राहक देश में कहीं भी यात्रा करते समय लोकल टॉकटाइम का आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी के दिल्ली-एनसीआर के ग्राहक ‘बढ़ी हुई वैधता’पैक लेकर अपने करीबी लोगों के संपर्क में बने रह सकते हैं। इसके तहत 66 रपए के टाप अप पर 95 मिनट का रोमिंग शुल्क मुक्त टाक टाइम मिलेगा और इसकी वैधता 28 दिन रहेगी। इसी तरह 156 रपए पर 230 मिनट फ्री रोमिंग काल सुविधा मिलेगी। इसके अलावा कंपनी ने इसकी वैधता बढाने की योजना भी पेश की है।
वोडाफोन इंडिया के कारोबार प्रमुख (दिल्ली) अपूर्व मेहरोत्रा ने कहा, ‘ वोडाफोन के आंतरिक विश्लेषण से पता चला कि दिल्ली व एनसीआर के औसतन 30 प्रतिशत प्रीपेड ग्राहक त्यौहारी सीजन में यात्रा पर होते हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर हमने यह पेशकश की है।’