Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. Vodafone 4G होगा कमाल, साल के अंत में मिलने लगेंगी सेवाएं

Vodafone 4G होगा कमाल, साल के अंत में मिलने लगेंगी सेवाएं

नई दिल्ली: वोडाफोन इंडिया (Vodafone India) ने आज ऐलान किया है कि वह 4जी मोबाइल दूरसंचार सेवाएं 2015 के अंत में शुरू करेगी। Airtel अपनी 4जी सेवा शुरू कर चुकी है और रिलायंस जियो अभी अपनी

Agency
Updated : August 28, 2015 17:37 IST
Vodafone की 4G सेवाएं साल के...
Vodafone की 4G सेवाएं साल के अंत में शुरु होगी

नई दिल्ली: वोडाफोन इंडिया (Vodafone India) ने आज ऐलान किया है कि वह 4जी मोबाइल दूरसंचार सेवाएं 2015 के अंत में शुरू करेगी। Airtel अपनी 4जी सेवा शुरू कर चुकी है और रिलायंस जियो अभी अपनी 4जी सेवा शुरू करने की तैयारी में है।

वोडाफोन ने एक बयान में कहा कि पहले चरण में वह मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरू और कोच्चि में 4जी नेटवर्क पेश करेगी। इसके अलावा कंपनी सात सर्किलों में 3जी सेवा शुरू करेगी और 16 सर्किलों में 3जी सेवा नेटवर्क का विस्तार करेगी। इन सात सर्किलों में असम, पूर्वोत्तर, उत्तर प्रदेश पश्चिम, राजस्थान, कर्नाटक, केरल और ओडिशा शामिल होंगे।

वोडाफोन ने कहा, ‘4जी सेवाओं का परीक्षण सफलतापूर्वक शुरू कर दिया गया है। अपना नेटवर्क बिछाने के लिए वोडाफोन इंडिया ने विश्व की प्रमुख प्रौद्योगिकी और बुनियादी ढांचा सेवा प्रदाता कंपनियों के साथ भागीदारी की है।’ कंपनी ने कहा कि वह पूरे देश में अपनी 4जी सेवा उपयुक्त समय पर शुरू करेगी।

इससे पहले भारती ने 6 अगस्त को घोषणा की थी कि वह आने वाले सप्ताहों में 300 शहरों में अपनी 4जी सेवा शुरू करेगी। रिलायंस जियो की 4जी सेवा दिसंबर में शुरू होने वाली है। वोडाफोन ने फरवरी 2014 की नीलामी में पांच दूरसंचार सर्किलों - मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, केरल और कर्नाटक के लिए 4जी स्पेक्ट्रम हासिल किया था। इंटरनेट सेवाओं की उसकी करीब आधी कमाई इन्हीं पांच शहरों से हो रही है। वोडाफोन 18 देशों में 4जी सेवा शुरू कर चुकी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement