Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. वीडियोकान ने 750MB फ्री मोबाइल इंटरनेट की पेशकश की

वीडियोकान ने 750MB फ्री मोबाइल इंटरनेट की पेशकश की

नई दिल्ली: डिजिटल इंडिया सप्ताह मनाते हुए वीडियोकान टेलीकम्युनिकेशंस ने उन लोगों के लिए 750 एमबी तक नि:शुल्क मोबाइल इंटरनेट की घोषणा की है जो वर्तमान में इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं। परीक्षण पेशकश

PTI
Updated on: July 06, 2015 18:57 IST
वीडियोकान ने 750MB फ्री...- India TV Hindi
वीडियोकान ने 750MB फ्री मोबाइल इंटरनेट की पेशकश की

नई दिल्ली: डिजिटल इंडिया सप्ताह मनाते हुए वीडियोकान टेलीकम्युनिकेशंस ने उन लोगों के लिए 750 एमबी तक नि:शुल्क मोबाइल इंटरनेट की घोषणा की है जो वर्तमान में इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं। परीक्षण पेशकश के तहत कंपनी अपने सभी गैर डाटा उपयोक्ताओं को 750 एमबी डाटा की पेशकश कर रही है जो दो महीने के लिए वैध है।

कंपनी ने एक विग्यप्ति में बताया कि उसने ग्राहकों को डाटा उपयोग से जुड़ी जानकारियों के संबंध में शिक्षित करने के लिए एक नि:शुल्क हेल्पलाइन भी शुरू की है और साथ ही अपने सभी विशेष ब्रांडेड वीडियोकान कनेक्ट आउटलेट्स में प्रदर्शन केंद्र स्थापित किए हैं। वीडियोकान टेलीकम्युनिकेशंस के निदेशक व सीईओ अरविंद बाली ने कहा, प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया पहल के तहत हम अपने ग्राहकों के लिए कुछ खास शुरू करना चाहते थे। हमने अपने उन ग्राहकों को डाटा उपयोग के बारे में जागरूक करने की पहल की है जो डाटा का इस्तेमाल करना नहीं जानते या जानते भी हैं तो झिझकते हैं। विग्यप्ति के अनुसार कंपनी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश पूर्व, उत्तर प्रदेश पश्चिम और बिहार सर्किल में सेवाएं देती है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement