नई दिल्ली: DTH यानी डायरेक्ट टू होम सर्विस प्रदाता कंपनी वीडियोकॉन DTH ने एक ऐप लॉन्च किया है जिसके जरिए मोबाइल फोन पर टीवी देख सकते है। कंपनी ने इस ऐप का नाम डायरेक्ट टू मोबाइल रखा हैऔर साथ ही बेहद आकर्षक प्लान भी जारी किया है। इस एप की सबसे दिलचस्प बात यह है कि आप मात्र 60 रुपए महीने पर 80 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स और 5000 से ज्यादा मूवीज व वीडियोज अपने मोबाइल फोन पर ही देख सकते हैं। इस एप को किसी भी वीडियोकॉन के DTH स्टोर से लेकर अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
इस डायरेक्ट टू मोबाइल ऐप की मदद से आप कई बेहतरीन फीचर्स का मजा उठा सकते है जैसे कि वीडियो स्ट्रीमिंग क्योंकि यह ऐप सभी मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर्स सपोर्ट करती है, अपने फेवरेट चैनल्स को देखने के लिए सर्च का ऑप्शन और सोशल मीडिया इंटीग्रेशन के साथ प्रोग्राम रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं।