नई दिल्ली: महज आठ साल पहले बनी एक कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने जहां एक ओर अपने मालिकों को फोर्ब्स की सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट में शुमार करा दिया वहीं दूसरी ओर इस कंपनी का कद एक झटके में दशकों से चली आ रही कंपनियों के बराबर जा पहुंचा। कंपनी के स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट न होने की वजह से इससे जुड़े तमाम आंकड़ों को आधिकारिक नहीं माना जा सकता। लेकिन हाल ही में कंपनी की ओर से फ्लिपकार्ट की वैल्युएशन को $15.2 billion (करीब 98,800 करोड़ रुपए) माना गया।
13 से 17 चलेगी बिग बिलियन सेल
पिछले साल बिग बिलियन सेल के अंतर्गत एक दिन में 100 करोड़ की सेल करने का दावा करने वाली फ्लिपकार्ट की वैल्युएशन जरूर रातोंरात आसमान छूने लगी। पिछले साल की तर्ज पर इस बार कंपनी एक बार फिर 13 से 17 अक्टूबर तक बिग बिलियन सेल में बड़े डिस्काउंट ऑफर लाने की तैयारी कर रही है।
समझिए एक फ्लिपकार्ट के मायने
टाटा स्टील दुनिया की छठी सबसे बड़ी स्टील निर्माता कंपनी है। इसकी स्थापना 1907 में हुई थी। टाटा स्टील की मौजूदा मार्केट वैल्यू 25,203.04 करोड़ रुपए है। फ्लिकार्ट की स्थापना टाटा स्टील के मुकाबले एक शताब्दी बाद यानि कि साल 2007 में हुई। इसकी मार्केट वैल्यू टाटा स्टील से पांच गुना ज्यादा है। फ्लिपकार्ट की मार्केट वैल्यू तकरीबन 98,900 करोड़ रुपए है। फ्लिपकार्ट की मार्केट वैल्यू करीब तीन टाटा स्टील कंपनी के बराबर है।
एवी बिड़ला ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी ग्रेसिम की स्थापना 1948 में हुई थी और वर्तमान में इसकी मार्केट वैल्यू 18,626.17 करोड़ रुपए है। 2007 में स्थापित फ्लिपकार्ट की मार्केट वैल्यू इसकी तुलना में करीब पांच गुना ज्यादा है।
अगली स्लाइड में जानिए आगे