Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. US छोड़ 3 दोस्तों ने भारत में शुरू की कंपनी, 4 हजार करोड़ रोज का टर्नओवर

US छोड़ 3 दोस्तों ने भारत में शुरू की कंपनी, 4 हजार करोड़ रोज का टर्नओवर

नई दिल्ली:  अमेरिका में मंदी की मार से बचने के लिए दो साल पहले मुंबई पहुंचे डिस्काउंट ब्रोकिंग के तीन एक्सपर्ट ने अपनी कंपनी शुरू की। दो साल के अंदर ही 50 कर्मचारियों के साथ

India TV Business Desk
Updated on: June 20, 2015 9:02 IST

क्या खास इस कंपनी में

देश में कम ब्रोक्रेज चार्जेस पर अनलिमिटिड ट्रेडिंग कराने का सबसे पहला प्लान इसी कंपनी की ओर से निकाला गया था। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने 2013 में फ्लैट फीस देकर अनलिमिटेड ट्रेडिंग की स्कीम लॉन्च की थी। साथ ही कंपनी ने अपने क्लाइंट्स को मोबाइल के जरिए ट्रेडिंग करने की सुविधा प्रदान की।


ट्रांस्पेरेंट कैल्युलेटर की सुविधा

कंपनी अपने क्लाइंट्स को ट्रांस्पेरेंट कैलक्युलेटर की सुविधा प्रदान करती है। इस कैलक्युलेटर के इस्तेमाल से कोई भी ट्रेडर्स किसी भी समय यह जान सकता है कि मौजूदा भाव पर सौदे काटने पर किसी ट्रेडर्स को सारे चार्जेज कटने के बाद कितना मुनाफा या नुकसान होगा। अभी तमाम ब्रोक्रेज हाउसेस इस तरह की सुविधा प्रदान नहीं करते हैं। क्लाइंट अभी अपने डीमैट अकाउंट के जरिए केवल एमटूएम मार्जिन्स का पता लगा सकते हैं। नेट प्राफिट या लॉस का पता ट्रेडर्स को सेटलमेंट के बाद ही पता चलता है।


कंपनी का टर्नओवर 4000 करोड़

2012 में सभी एक्सचेंज को मिलाकर कंपनी का रोजाना टर्नओवर 4000 करोड़ रुपए का है। जो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के कुल टर्नओवर के 2 फीसदी के बराबर है। वहीं 2014 में कंपनी ने रिटेल ट्रेडिंग की शुरुआत की। जिसके बाद कंपनी के ट्रेड 1000 से 10 लाख तक हर महीने बढ़ने की उम्मीद है। साथ ही कंपनी अपने क्लाइंट्स को हर महीने 5 फ्री ट्रेड जैसी सुविधाएं दे रही है जिससे ट्रेडिंग वाल्यूम में इजाफा होने की उम्मीद है।


कंपनी के फाउंडर ने थी फोर्ब्स की लिस्ट में दस्तक

कंपनी के को फाउंडर रघु कुमार चेजिंस द वर्ल्ड 30 की फोर्स लिस्ट के फाइनलिस्ट बने थे। रघु कुमार को ट्रेडिंग पर लगने वाली ब्रोक्रेज को निचले स्तर पर लाने के लिए सराहा गया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement