कैसे पड़ा कंपनी का नाम
रघु कुमार, रवि कुमार और श्रीनिवास विश्वनाथ ये तीनों ने मिलकर इस कंपनी की स्थापना की थी। कंपनी का नाम इन तीनों के नाम के पहले अक्षर से लिया गया है। रघु कुमार और रवि कुमार से RK और श्रीनिवास विश्वनाथ के नाम से SV अक्षर लिए गए हैं। इस तरह कंपनीक का नाम RKSV पड़ा।
क्या करती है कंपनी
कंपनी का व्यवसाय ऑन लाइन स्टॉक ब्रोकिंग का है। कंपनी अपने क्लाइंट को अन्य ब्रोक्रेज फर्म की तुलना में ज्यादा डिसकाउंट देकर ऑनलाइन ट्रेडिंग करती है। कंपनी के पास बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज और करंसी एक्सचेंज की सदस्यता है। अपनी क्लाइंट्स को इलैक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म और फोन के जरिए शेयर बाजार, कमोडिटी बाजार और करंसी मार्केट में ट्रेड करने की सुविधा देती है। कंपनी के लिए कमोडिटी ट्रेडिंग सहायक कंपनी RKSV कमोडिटीज करती है।
80 कर्मचारियों वाली कंपनी
नबंवर 2014 के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी में कुल 80 कर्मचारी काम करते हैं। कंपनी का मुख्यालय ट्रेड सेंटर बिल्डिंग बीकेसी, बांद्रा ईस्ट मुबंई महाराष्ट्र में है।
अगली स्लाइड में पढ़ें क्या खास है कंपनी में