नई दिल्ली। एप के जरिये टैक्सी सेवा देने वाली अमेरिकी टैक्सी कंपनी उबर ने आज कहा कि वह भारत में उससे टैक्सी सेवा लेने वालों से क्रेडिट कार्ड के जरिये भुगतान स्वीकार करेगी। कंपनी ने कहा कि सेवा 13 जुलाई से शुरू होगी और ग्राहक क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर भुगतान कर सकेंगे।
यह सुविधा फिलहाल एंड्रायड उपयोगकर्ताओं के लिये यह सेवा तत्काल उपलब्ध होगी जबकि आईओएस उपयोग करने वालों के लिये आने वाले सप्ताह में इसे शुरू किया जाएगा।
फिलहाल देश में ज्यादातर टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनियां नकद के रूप में ही भुगतान प्राप्त करती हैं।