Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. उत्तर प्रदेश विकास के लिए 33 करोड़ रुपए निवेश करेंगे निवेशक

उत्तर प्रदेश विकास के लिए 33 करोड़ रुपए निवेश करेंगे निवेशक

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुंबई में इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव आयो़जित किया। निवेशकों का दिल जीतने के लिए यादव ने कहा 'उत्तर प्रदेश उम्मीदों का प्रदेश है, विशाल आबादी है और सबसे

Agency
Published : September 11, 2015 11:55 IST
उत्तर प्रदेश में 33...
उत्तर प्रदेश में 33 करोड़ रुपए के निवेश का हुआ समझौता

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुंबई में इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव आयो़जित किया। निवेशकों का दिल जीतने के लिए यादव ने कहा 'उत्तर प्रदेश उम्मीदों का प्रदेश है, विशाल आबादी है और सबसे बड़ा बाजार भी है, राज्य सरकार निवेशकों को सही माहौल और सुविधाएं दे रही है।' यहां आयोजित विशेष निवेशक सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में करीब 33,000 करोड़ रुपए निवेश के समझौते हुए। उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि इस निवेश से 1.5 लाख लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। 

उन्होंने निवेशकों के साथ हुए समझौतों की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था दूसरे राज्यों से बेहतर है। उन्होंने निवेशकों से खबरों के आधार पर निर्णय नहीं लेकर प्रदेश आकर वास्तविक स्थिति के आधार पर फैसला करने की अपील की। यादव ने कहा, 'जिन कंपनियों के साथ आज समझौता किया गया है उनमें ज्यादातर वे हैं जो पहले से उत्तर प्रदेश में काम कर रही हैं। अगर राज्य की कानून- व्यवस्था और नीतियां कारोबारियों के हित के अनुरुप नहीं होतीं तो आज ये कंपनियां दोबारा राज्य में निवेश नहीं करतीं।'

निवेश बढ़ाने के मकसद से मुंबई में हुए सम्मेलन में यादव एवं अधिकारियों के शिष्टमंडल और उद्योगपतियों के सम्मेलन में कुल 32,963 करोड़ रुपए मूल्य के निवेश पर सहमति बनी। उत्तर प्रदेश सरकार और निवेशकों के बीच हुई आपसी समझौते में सभी क्षेत्रों की कंपनियां शामिल हुईं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement