नई दिल्ली: आज 15 जून से देश में कई ऐसे बदलाव हो रहे हैं जो कहीं राहत तो कहीं आफत की खबर लेकर आएं हैं। मसलन जहां एक ओर आज से BSNL अपने उपभोक्ताओं को देशभर में फ्री रोमिंग मुहैया करा रहा है। वहीं दूसरी ओर यात्रियों को राहत देने के लिए आज से तत्काल बुकिंग के समय में बदलाव किया जा रहा है। इसी तरह आज सुप्रीम कोर्ट की ओर से AIPMT पर फैसला फैसला देते हुए दोबारा एग्जाम कराने के आदेश दिए हैं।
पढ़िए अभी की पांच सबसे बड़ी खबरें...
1. AIPMT पर SC का बड़ा फैसला
ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला देते हुए 4 हफ्तों में दोबारा एग्जाम कराने के आदेश दिए हैं। गौरतलब है 3 मई को इस परीक्षा के दौरान हरियाणा के रोहतक में पेपर लीक करते कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 8 जून को सु्प्रीम कोर्ट ने AIPMT परीक्षा का परिणाम घोषित करने पर रोक लगा दी थी।
2. तत्काल टिकट बुकिंग का बदला समय
ट्रेनों में तत्काल बुकिंग के लिए आज से नया सिस्टम होगा। AC कोच के टिकट सुबह 10:00 से 11:00 बजे तक, जबकि नॉन-एसी के 11:00 से 12:00 बजे तक बुक कराए जा सकेंगे। रेलवे ने बुकिंग वेबसाइट और टिकट खिड़कियों पर बोझ कम करने के लिए यह कदम उठाया है।
3. BSNL: देशभर में नहीं लगेगा इनकमिंग पर पैसा
BSNL के दस करोड़ मोबाइल फोन ग्राहकों के लिए रोमिंग सर्विस आज से देश भर में फ्री होगी। BSNL देश की पहली मोबाइल सर्विस कंपनी है, जो यह सर्विस फ्री देने जा रही है।
4. DU में अप्लाई का अंतिम दिन
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में अंडर ग्रैजुएट की 54 हजार सीटों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करने का आज आखिरी दिन है। ऑनलाइन आवेदन जहां सोमवार रात 12 बजे तक संभव है, वहीं ऑफलाइन आवेदन आठ कॉलेजों में बने केंद्रों पर दोपहर तीन बजे तक ही हो सकेगा। पहली कट ऑफ लिस्ट 25 जून को जारी की जाएगी।
5. दिल्लीवालों को बिजली का झटका
दिल्ली में आज से बिजली 6 पर्सेंट तक महंगी हो जाएगी। दिल्ली के पावर रेग्युलेटर डीईआरसी ने बिजली कंपनियों की मांग के बाद पीपीएसी बढ़ाने का फैसला किया था।