Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. एक साथ कीजिए कई काम जानिए कुछ धांसू एप के बारे में

एक साथ कीजिए कई काम जानिए कुछ धांसू एप के बारे में

नई दिल्ली:  अगर आप एप के शौकीन हैं तो हम आपको अपनी खबर में कुछ ऐसे एप के बारे में बताएंगे जो न सिर्फ आपके फोन को स्मार्ट बनाएंगे बल्कि ये आपके काफी सारे कामों

India TV Business Desk
Updated : July 05, 2015 13:36 IST
अपने फोन में तुरंत install...
अपने फोन में तुरंत install करेंं ये बेहतरीन apps

नई दिल्ली:  अगर आप एप के शौकीन हैं तो हम आपको अपनी खबर में कुछ ऐसे एप के बारे में बताएंगे जो न सिर्फ आपके फोन को स्मार्ट बनाएंगे बल्कि ये आपके काफी सारे कामों को बिना झंझट के निपटा भी देंगे। मसलन आप बिना 3जी के भी इंटरनेट कॉलिंग कर पाएंगे। जानिए ऐसी ही कुछ बेहतरीन एप के बारे में।

app

1. रिंगो (Ringo app)

इस एप के जरिए आप किसी भी मोबाइल या लैंडलाइन पर इंटरनेशल कॉल कर सकते है और वो भी कम दामों में। इंटरनेट के जरिए तो सस्ते में कॉल हो ही जोतो है लेकिन इस एप की खासियत ही ये है कि इसके जरिए कॉल करने पर आपको Wi fi या 3G यानी की इंटरनेट की जरूरत नहीं है। अगर बाकि मौजूद इंटरनेशनल कॉलिग एप्स से तुलना की जाए तो Ringo पर 25 फीसदी तक कम पैसे लगते है। इसमें कॉल ड्रोप जैसी समस्याएं भी नहीं है।

अगली स्लाइड में जानिए और एप्स के बारे में

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement