गूगल ने पेश किया नया फोटो मैनेजमेंट एप गूगल फोटोज
गूगल ने अपने सालाना डिवेलपर कॉन्फ्रेंस में गूगल फोटोज नाम से एक नया फोटो मैनेजमेंट एप और वेबसाइट लॉन्च की है। इस नए एप के जरिए अब आप अपने डिवाइस पर फोटो ओर वीडियो को एक साथ रख सकते हैं। आपको बता दें कि गुरुवार से शुरू हुई यह इस सर्विस को वेबसाइट, आईफोन और एंड्रायड मोबाइल के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।
इस शानदार एप और वेबसाइट के जरिए आप दिन महीने घंटे और अपने खास लाइफ मोमेंट्स के हिसाब से अपने फोटो और वीडियो को सेफ कर सकते हैं। आप आसानी से फोटो आर्गनाइजर बदल सकते हैं। इस एप के जरिए एक बार फोटो अपलोड करने के बाद ही गूगल के सर्वर पर इसका बैकअप तैयार हो जाएगा। जैसे जैसे आप फोटो अपलोड करते जाएंगे आपकी ताजा फोटो फोल्डर में ऊपर आती जाएगी। आप इस एप के जरिए जितने चाहे फोटो और वीडियो अपलोड कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप अपनी पुरानी फोटो को सर्च आप्शन में जाकर की-वर्ड के जरिए आसानी से ढूंढ भी सकते हैं।