नई दिल्ली: डिजिटलाइजेशन के दौर में तकनीक और डिजाइन के बेजोड़ नमूने अक्सर देखने को मिलते रहते हैं। फिर वो चाहे आपके घर में सजा पेन होल्डर हो या फिर आपके हाथों की शोभा बढ़ाने वाले गैजेट्स। इसे कल्पना का नया दौर कहें या डिजाइनिंग की पराकाष्ठा, लेकिन यह सब कुछ वाकई में नायाब है। आप भी देखें और कल्पना करें कि डिजाइनिंग की दुनिया अपने भीतर छुपें कितने और आयामों से रूबरू करवाने को बेताब हैं। देखिए कैसे अंगूठा काटकर उसे एक पेन ड्राइव की शक्ल दे दी गई है।
1. 8GB की पैन ड्राइव
ये अजीब सी दिखने वाली पैन ड्राइव अमेजन इंडिया के स्टोर पर मौजूद नहीं है लेकिन इसे amazon.com से इम्पोर्ट करावाया जा सकता है। ऐसा कराने पर शिपिंग चार्जेज अलग से लगेंगे। कंपनी का दावा है कि यह हाई-स्पीड डेटा ट्रांस्फर करती है। इस पैन ड्राइव में Windows 7, Windows XP, Windows Vista, Mac OS (एप्पल कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम) और Linux ऑपरेटिंग सिस्टम वाले गैजेट्स लगाए जा सकते है।
कीमत- $4.01 (253.31 रुपए)
अगली स्लाइड में जानिए और Interesting gadgets के बारे में