Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. देश में टेलीफोन कनेक्शन की संख्या 1 अरब के पार: रवि शंकर प्रसाद

देश में टेलीफोन कनेक्शन की संख्या 1 अरब के पार: रवि शंकर प्रसाद

नई दिल्ली: दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि देश में टेलीफोन कनेक्शनों की संख्या एक अरब के आंकड़ें को पार कर गई है जिसमें मोबाइल फोन कनेक्शन करीब 97.8 करोड़ है। सार्वजनिक क्षेत्र

Bhasha
Updated : July 07, 2015 8:15 IST
देश में टेलीफोन...
देश में टेलीफोन कनेक्शन की संख्या 1 अरब के पार: रवि शंकर प्रसाद

नई दिल्ली: दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि देश में टेलीफोन कनेक्शनों की संख्या एक अरब के आंकड़ें को पार कर गई है जिसमें मोबाइल फोन कनेक्शन करीब 97.8 करोड़ है।

सार्वजनिक क्षेत्र की सी-डॉट द्वारा बनाये गये चार दूरसंचार नेटवर्क उत्पाद पेश करते हुए प्रसाद ने कहा, 1.25 अरब की आबादी वाले देश में हमारे पास करीब 98 करोड़ मोबाइल कनेक्शन, ठीक ठीक कहें तो 97.8 करोड़ कनेक्शन है। हमने हर महीने 50 से 70 लाख नये कनेक्शन जोड़े हैं। हमारी फोन कनेक्टिविटी (लैंड लाइन को मिला कर) एक अरब को पार कर गयी है। मंत्री ने कहा कि भारत के पास करीब 30 करोड़ इंटरनेट कनेक्शन हैं और अगले दो साल में इसे 50 करोड़ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

दूरसंचार नियाम ट्राई के ताजा आंकड़ों के अनुसार 30 अप्रैल को कुल फोन कनेक्शन 99.97 करोड़ थे। इसी दौरान वायरलेस या मोबाइल कनेक्शन 97.33 करोड़ पहुंच गये थे राष्ट्रीय दूरसंचार नीति, 2012 के तहत सरकार ने 2015 तक मांग के आधार पर सस्ता और विश्वसनीय ब्रांडबैंड उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है और इसे 2017 तक न्यूनतम 2mbps (मेगाबाइट प्रति सेकेंड) डाउनलोड स्पीड के साथ 17.5 करोड़ ब्राडबैंड कनेक्शन तथा 2020 तक 60 करोड़ ब्राडबैंड कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य है। मंत्री ने एक कार्यक्रम में एमटीएनएल नेटवर्क में लंबी दूरी की वाई-फाई प्रणाली, सौर उर्जा आधारित वाई-फाई प्रणाली, 100 जीबीपीएस ओएफसी (आप्टिकल फाइबर केबल) लिंक तथा MTNL नेटवर्क में सी-डॉट नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क पेश किए।

मंत्री ने सी-डॉट NGN उत्पाद पेश करने तथा उसकी क्षमता दिखाने के लिये एमटीएनएल नेटवर्क पर वीडियो कॉल किया। केंद्र का दावा है कि उसका 100 जीबीपीएस ओएफसी बिना बूस्टर या एंपलीफायर के बिना 50 किलोमीटर की दूरी तक डेटा प्रेषण कर सकता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement