Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा उछला

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा उछला

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में जबरदस्त उछाल और जीएसटी के लिए विशेष सत्र की बुलाए जाने की संभावना से भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। करीब 2.30 बजे सेंसेक्स 475

India TV Business Desk
Published : August 14, 2015 14:58 IST
सेंसक्स 500 अंक उछला,...
सेंसक्स 500 अंक उछला, शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में जबरदस्त उछाल और जीएसटी के लिए विशेष सत्र की बुलाए जाने की संभावना से भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। करीब 2.30 बजे सेंसेक्स 475 अंकों की तेजी के साथ 28020 के स्तर पर और निफ्टी 150 अंकों की तेजी के साथ 8506 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। अब तक के कारोबार में सेंसेक्स ने 28089 का उच्चतम स्तर बनाया जबकि 27643 का निचला स्तर छुआ।

बाजार की तेजी में सबसे ज्यादा खरीददारी रियल्टी, बैंकिंग, ऑटो, इंफ्रा और मीडिया शेयरों में देखने को मिल रही है। शेयर बाजार के सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। 

इन शेयरों में जोरदार उछाल

दिग्गज शेयरों की बात करें तो निफ्टी के 50 में से 45 शेयर तेजी के साथ जबकि 5 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। प्रमुख शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी डीएलएफ, एचडीआईएल, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, यस बैंक, वेदांता लिमिटेड और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में देखने को मिल रही है।

इन शेयरों में है गिरावट

जबकि निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयरों में गिरावट बीपीसीएल, डॉ रेड्डी, हिंदुस्तान लीवर, एक्सिस बैंक और कोल इंडिया के शेयरों में देखने को मिल रही है। फिलहाल करीब 2.30 बजे डीएलएफ का शेयर 17 फीसदी और एचडीआईएल का शेयर 11 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

आज जारी होंगे ये नतीजे

बाजार में आज कुछ दिग्गज कंपनियों के नतीजे भी जारी होने हैं। मसलन बीपीएल, हिंडाल्को और सिप्ला।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement