मुंबई: देश के प्रमुख शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 10.10 बजे 217.44 अंकों की तेजी के साथ 28,150.34 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 56.15 अंकों की तेजी के साथ 8,510.25 पर कारोबार करते देखे गए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 89.24 अंकों की तेजी के साथ 28,022.14 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.30 अंकों की तेजी के साथ 8,463.40 पर खुला।
रुपए ने की मजबूत शुरुआत
हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में रुपए ने की मजबूत शुरुआत। भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 3 पैसे की मजबूती के साथ 63.36 पर खुला। आप को बता दें कि मंगलवार को रुपया 63.39 पर बंद हुआ था।