मजबूत विदेशी संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1.5 फीसदी की तेजी के साथ खुले। करीब 9.30 बजें सेंसेक्स 289 अंक चढ़कर 26004 के स्तर पर और निफ्टी 86 अंकों की मजबूती के साथ 7878 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। आज की तेजी में बाजार के सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी सरकारी बैंक और रियल्टी इंडेक्स में देखने को मिल रही है। ये दोनों इंडेक्स 2 से 3 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
शेयरों की बात करें तो निफ्टी में शुमार 50 में से 46 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं 4 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है उनमें केयर्न इंडिया, बैंक और बडौदा, अंबुजा सीमेंट, वेदांता लिमिटेड और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। ये सभी शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं गिरावट भेल, हीरो मोटो कॉर्प, एनएमडीसी और बजाज ऑटो के शेयरों में देखने को मिल रही है। ये सभी शेयर 0.04 फीसदी से 0.65 फीसदी तक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेत
अमेरिकी शेयर बाजार के लिए बुधवार का सत्र बीते 4 साल का सबसे अच्छा सत्र साबित हुआ। प्रमुख सूचकांक 4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं एशियाई बाजारों की शुरुआत भी गुरुवार के सत्र में मजबूत हुई। प्रमुश सूचकांक शंघाई और निक्केई करीब 2 फीसदी मजबूत होकर कारोबार कर रहे थे। ऐसे में मजबूत विदेशी संकेतों का फायदा भारतीय शेयर बाजार को भी मिला जिसके बाद भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मजबूत हुई।