नई दिल्ली: मोबाइल कंपनी स्पाइस ने एक नई सीरीज X Life पेश की है। इस सीरीज के XLife 404, XLife 431q, XLife 431qLite और XLife 512 चार मॉडल है। इनकी कीमत 3190 रुपए से लेकर 4499 रुपए तक के बीच में होगी। चारों मॉडल में डुअल सिम, 3 जी सपोर्ट और एंड्रॉइड किटकैट 4.4 है। यह रिटेल के अलावा कंपनी की वेबसाइट पर ङी उपलब्ध होंगे। कंपनी के CEO के मुताबिक फिलहाल टार्गेट एरिया टू और थ्री टियर सिटी ही रहेंगी। इन कम कीमत के मोबाइल फोन को छोटे शहर में रहने वाले लोगों को खास ध्यान में रखकर बनाया गया है।
आइए जानते है XLife 404 के फीचर्स
इस WVGA फोन की 4 inch की डिस्प्ले स्क्रीन है। 512MB की इंटरनल मेमोरी के साथ 256MB की RAM है। माइक्रो SD कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी 32GB तक एक्सपेंड कर सकते है। कैमरे की बात की जाए तो इसमें 3.2 मेगापिक्सल रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ और 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा साथ ही 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 1450mAh बैटरी जैसे फीचर्स है। इसकी कीमत 3190 रुपए है।
अगली स्लाइड में जानिए बाकी फोन के बारे में