Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. सोनी का एक्सपेरिया जेड3प्लस स्मार्टफोन पेश

सोनी का एक्सपेरिया जेड3प्लस स्मार्टफोन पेश

नई दिल्ली: उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी ने शुक्रवार को अपने स्मार्टफोन की एक्सपेरिया श्रंखला के तहत नया स्मार्टफोन जेड3प्लस पेश किया, जिसकी कीमत 55,990 रुपये रखी गई है। क्वोलकॉम स्नैपड्रैगन 815 64-बिट प्रोसेसर पर चलने

IANS
Updated : June 27, 2015 11:11 IST
सोनी का एक्सपेरिया...
सोनी का एक्सपेरिया जेड3प्लस स्मार्टफोन पेश

नई दिल्ली: उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी ने शुक्रवार को अपने स्मार्टफोन की एक्सपेरिया श्रंखला के तहत नया स्मार्टफोन जेड3प्लस पेश किया, जिसकी कीमत 55,990 रुपये रखी गई है। क्वोलकॉम स्नैपड्रैगन 815 64-बिट प्रोसेसर पर चलने वाले इस फोन में 20.7 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और पांच मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा लगाया गया है।

फोन का डिस्प्ले 5.2 इंच का है। 6.9 मिलीमीटर मोटा और 144 ग्राम वजन वाला यह एक डस्टप्रूफ फोन है। फोन काले, सफेद, तांबई और एक्वोग्रीन रंगों में उपलब्ध होगा। यह देशभर में समस्त सोनी केंद्रों, एक्सपेरिया स्टोरों और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक आउटलेटों में उपलब्ध रहेगा।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement