मुंबई: गुरुवार के सत्र में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। देश के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनो ही करीब 11 बजे 0.50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 168 अंक की गिरावट के साथ 27083 के स्तर पर और निफ्टी 54 अंक लुढ़ककर 8180 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार की गिरावट में सबसे ज्यादा बिकवाली आईटी, फार्मा और बैंकिंग इंडेक्स में है। जबकि सरकारी बैंक और रियल्टी शेयरों में कुछ खरीदारी देखने को मिल रही है।
शेयरो की बात करें तो निफ्टी में शुमार 50 में से 33 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 16 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं एक शेयर बिनि किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहा है।
दिग्गज शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, सिप्ला, बीपीसीएल और हिंडाल्को के शेयर में देखने को मिल रही है। ये सभी शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं गिरावट ल्युपिन, इंफोसिस, विप्रो, वेदांता इंडस्ट्री और टाटा मोटर्स के शेयर में देखने को मिल रही है। इन सभी शेयरों में 1.43 फीसदी से 3.95 फीसदी की गिरावट है।