मुंबई: मंगलवार के कारोबार में भारी गिरावट के बाद बुधवार के कारोबार में निचले स्तर से बाजार में रिकवरी देखने को मिल रही है। शुरुआती घंटे में भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए। बाजार की तेजी में करीब 11 बजे सेंसेक्स 221 अंक चढ़कर 27098 के स्तर पर और निफ्टी 68 अंक की तेजी के साथ 8194 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। बाजार की तेजी में सबसे ज्यादा खरीदारी ऑटो, बैंकिंग, इंफ्रा और एफएमसीजी शेयरों में देखने को मिल रही है। जबकि रियल्टी इंडेक्स में दबाव देखने को मिल रहा है।
शेयरों की बात करें तो निफ्टी में शुमार 50 दिग्गज शेयरों में 45 हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। जबकि महज 5 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है उनमें एक्सिस बैंक, गेल, एमएंडएम, एचसीएल टेक और यस बैंक शामिल हैं। इन सभी शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है।
देश के प्रमुख शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.34 बजे 305.75 अंकों की तेजी के साथ 27,183.23 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 95.85 अंकों की तेजी के साथ 8,222.80 पर कारोबार करते देखे गए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 146.23 अंकों की तेजी के साथ 27,023.71 पर खुला।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 54.60 अंकों की तेजी के साथ 8,181.55 पर खुला।