मुंबई: देश के शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 351.18 अंकों की गिरावट के साथ 26,837.20 पर और निफ्टी 101.35 अंकों की गिरावट के साथ 8,135.10 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 42.30 अंकों की तेजी के साथ 27,230.68 पर खुला और 351.18 अंकों या 1.29 फीसदी गिरावट के साथ 26,837.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,276.22 के ऊपरी और 26,698.26 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.00 अंकों की गिरावट के साथ 8,232.45 पर खुला और 101.35 अंकों या 1.23 फीसदी गिरावट के साथ 8,135.10 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,236.70 के ऊपरी और 8,094.15 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 145.05 अंकों की गिरावट के साथ 10,329.46 पर और स्मॉलकैप 219 अंकों की गिरावट के साथ 10,828.18 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से सिर्फ एक सेक्टर सूचना प्रौद्योगिकी (0.16 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे रियल्टी (5.54 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (3.45 फीसदी), बिजली (2.22 फीसदी), तेल एवं गैस (2.05 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.70 फीसदी)।