मुंबई: देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 44.93 अंकों की गिरावट के साथ 26,768.49 पर और निफ्टी 15.95 अंकों की गिरावट के साथ 8,114.70 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 6.40 अंकों की तेजी के साथ 26,819.82 पर खुला और 44.93 अंकों या 0.17 फीसदी गिरावट के साथ 26,768.49 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,014.42 के ऊपरी और 26,718.44 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी रही। कोल इंडिया (4.44 फीसदी), गेल (3.42 फीसदी), एनटीपीसी (2.52 फीसदी), ओएनजीसी (2.32 फीसदी) और सन फार्मा (1.97 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे आईसीआईसीआई बैंक (2.18 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.11 फीसदी), एचडीएफसी (1.62 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.38 फीसदी) और टीसीएस (1.30 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.50 अंकों की गिरावट के साथ 8,119.15 पर खुला और 15.95 अंकों यानी 0.20 फीसदी गिरावट के साथ 8,114.70 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,191.00 के ऊपरी और 8,100.15 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी रही। मिडकैप 6.48 अंकों की तेजी के साथ 10,353.93 पर और स्मॉलकैप 27.77 अंकों की तेजी के साथ 10,851.50 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से सात सेक्टरों में तेजी रही। धातु (1.78 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.05 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.80 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.68 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.67 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के पांच सेक्टरों रियल्टी (1.44 फीसदी), बैंकिंग (0.93 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.80 फीसदी), वाहन (0.60 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.46 फीसदी) में गिरावट रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,378 शेयरों में तेजी और 1,293 में गिरावट रही, जबकि 119 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।