Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. शेयर बाजार में भारी गिरावट, दूर रहने की सलाह

शेयर बाजार में भारी गिरावट, दूर रहने की सलाह

मुंबई:  देश के प्रमुख शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस शुक्रवार को भारी गिरावट का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.27 बजे 484.07 अंकों की गिरावट के साथ

India TV Business Desk
Updated : September 04, 2015 11:18 IST
सेंसेक्स 13 महीने के...
सेंसेक्स 13 महीने के निचले स्तर पर, निवेशकों की दूर रहने की सलाह

मुंबई:  देश के प्रमुख शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस शुक्रवार को भारी गिरावट का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.27 बजे 484.07 अंकों की गिरावट के साथ 25,280.71 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 150.00 अंकों की गिरावट के साथ 7,673.00 पर कारोबार करते देखा गया। दोनों सूचांकों को देखकर जानकारों कि यह सलाह है कि निवेशकों को फिलहाल दूर रहने चाहिए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 7.80 अंकों की तेजी के साथ 25,772.58 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 19.60 अंकों की गिरावट के साथ 7,803.40 पर खुला।

अमेरिकी बाजार रोजगार के आंकड़ों से पहले रहे सुस्त

एशियाई और अमेरिकी शेयर बाजार से मिले नकारात्मक संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। आज शाम को अमेरिकी में रोजगार के आंकड़ें आने से पहले बाजार में सुस्त कारोबार दिखा। डाओ और एसएंडपी हल्की बढ़त के साथ जबकि नैस्डेक लुढ़क कर बंद हुआ। गुरुवार को प्रमुख सूचकांक डाओ 23.4 अंक यानि 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 16,374.8 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स भी 0.1 फीसदी बढ़कर 1,951.1 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि नैस्डेक 16.5 अंक यानि 0.4 फीसदी गिरकर 4,733.5 के स्तर पर बंद हुआ है। 

साथ ही दुनिया के जाने माने निवेशक जिम रॉजर्स ने चीन की मंदी को लेकर जताई चिंता है। जिसके बाद तमाम एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है।

बाजार में गहरा सकती है गिरावट
कैपिटल बाया ग्लोबल रिसर्च के सीईओ और फाउंडर रोहित गादिया के मुताबिक बाजार में यह गिरावट आने वाले सत्रों में भी जारी रह सकती है। इसकी मुख्य वजह विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से जारी बिकवाली और खराब विदेशी संकेत हैं। तकनीकी चार्ट्स के लिहाज से बात करें तो निफ्टी के लिए 7450 का स्तर बेहद अहम है अगर इस बिकवाली में निफ्टी इस स्तर को तोड़ता है तो 7000 का स्तर भी संभव है। 

निवशकों को फिलहाल गादिया की सलाह बाजार से दूर रहने की है। बाजार में 4 से 5 फीसदी और गिरावट दिखने के बाद ही नए सौदे बनाएं।

रुपए ने की मजबूत शुरुआत
हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की मजबूती के साथ 66.15/$ पर खुला। आप को बता दें कि गुरुवार के दिन रुपया 66.24 के स्तर पर बंद हुआ था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement