Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. 155 अंकों की तेजी के साथ खुला सेंसेक्स, रुपया हुआ कमजोर

155 अंकों की तेजी के साथ खुला सेंसेक्स, रुपया हुआ कमजोर

मुंबई: देश के प्रमुख शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 10.05 बजे 155.13 अंकों की तेजी के साथ 27,704.66

India TV Business Desk
Published on: August 14, 2015 10:34 IST
155 अंकों की तेजी के साथ...- India TV Hindi
155 अंकों की तेजी के साथ खुला सेंसेक्स, रुपया हुआ कमजोर

मुंबई: देश के प्रमुख शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 10.05 बजे 155.13 अंकों की तेजी के साथ 27,704.66 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 48.40 अंकों की तेजी के साथ 8,404.25 पर कारोबार करते देखे गए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 119.53 अंकों की तेजी के साथ 27,668.06 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 46.50 अंकों की तेजी के साथ 8,402.35 पर खुला।

रुपया हुआ कमजोर

बाजार के शुरुआती कारोबार में रुपए ने की कमजोर शुरुआत। एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 15 पैसे की कमजोरी के साथ 65.25 पर खुला। आप को बता दें कि गुरुवार को रुपया 65.10 पर बंद हुआ था।

युआन चिंता के कारण रुपया 65.10 प्रति डालर के दो वर्ष के निम्नतम स्तर पर
विदेशी विनिमय बाजार में रुपये में आज लगातार सातवें सत्र में गिरावट जारी रही। चीन की मुद्रा युआन का और अवमूल्यन किए जाने के बीच रुपया आज डॉलर के समक्ष 32 पैसे की जोरदार गिरावट के साथ 65.10 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह सितंबर 2013 के बाद का सबसे कमजोर स्तर है। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 64.72 रुपए प्रति डॉलर पर उंचा खुला तथा शेयर बाजार में तेजी के कारण निर्यातकों की आरंभिक डॉलर बिकवाली की वजह से 64.63 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत हो गया। लेकिन रुपया अपने आरंभिक लाभ को कायम नहीं रख पाया। बैंकों एवं आयातकों की ताजा डॉलर मांग के कारण 65.23 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़कने के बाद अंत में 32 पैसे अथवा 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.10 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

चीन के द्वारा अपनी मुद्रा युआन के अवमूल्यन जारी रखने के कारण विगत सात कारोबारी सत्रों में रुपये में 136 पैसे अथवा 2.13 प्रतिशत की गिरावट आई है। इससे पूर्व छह सितंबर 2013 को रुपया 65.24 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था। वैश्विक बाजार में आज येन और यूरो के मुकाबले रुपए में मामूली तेजी देखी गई। भारतीय शेयर बाजार का सूचकांक आज 37.27 अंक अथवा 0.14 प्रतिशत सुधरकर 27,549.53 अंक पर बंद हुआ।

इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने संदर्भ दर 64.0212 रुपए प्रति डॉलर और 72.2573 रुपए प्रति यूरो निर्धारित किया था। पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपए में गिरावट देखी गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement