मुम्बई: कमजोर विदेशी संकेतों के बीच बुधवार के सत्र में भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भी सुस्त दिखी। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी एक दम सपाट मंगलवार के स्तर पर खुले। सुबह करीब 10 बजे सेंसेक्स 6 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 27823 के स्तर पर कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी 7 अंकों की कमजोरी के साथ 8459 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती मिनटों में ही पावर, आईटी, फार्मा और रियल्टी शेयरों में हल्की बढ़ती दिखी। जबकि बैंक, ऑटो, इंफ्रा और एमएमसीजी शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है।
दिग्गज शेयरों की बात करें तो निफ्टी में शुमार 50 शेयरों में से 19 हरे निशान में और 30 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी सन फार्मा, बीपीसीएल, सिप्ला, ल्युपिन और रिलायंस के शेयरों में देखने को मिल रही है। जबकि भारती एयरटेल एनएमडीसी, एशियन पेंट्स, हिंडाल्को और कोल इंडिया के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
विदेशी बाजारों से कमजोर संकेत
मंगलवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस और एसएंडपी करीब चौथाई फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं एशियाई बाजारों की शुरुआत भी आज कमजोर होती दिखी। सबसे ज्यादा गिरावट चीन के बाजार में है। आज के कारोबार में शंघाई एक्सचेंज 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि निक्केई और हैंगसैंग 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं।