नई दिल्ली: मंगलवार के सत्र में भारतीय शेयर बाजार में भारतीय उठा-पटक देखने को मिली। 100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ खुला सेंसेक्स, सत्र के अंत में 46 अंकों की गिरावट के साथ 27831 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरो वाला सूचकांक निफ्टी 10 अंक की गिरावट के साथ 8464 के स्तर पर बंद हुआ। आज के सत्र में सेंसेक्स ने 27747 का निचला स्तर छुआ जबकि शुरुआती मिनटों में सेंसेक्स ने 28040 का उच्चतम स्तर छुआ। हांलाकि आज बाजार में गिरावट के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों ही इंडेक्स में 0.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली।
सेक्टर के लिहाज से बात करें तो ऑटो और सरकारी बैंकिंग सेक्टर में खरीददारी देखने को मिली। जबकि सबसे ज्यादा बिकवाली मेटल, फार्मा और रियल्टी सेक्टर में देखने को मिली।
दिग्गज शेयरों की बात करें तो निफ्टी में शुमार 50 में से 20 शेयर बढ़त के साथ और 29 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि 1 शेयर बिना किसी बदलाब के बंद हुआ। जिन दिग्गज शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली उनमें बीपीसीएल, टाटा स्टील, टीसीएस और मारूति शामिल हैं। जबकि गेल, कोल इंडिया, एनएमडीसी और सिप्ला में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली।