Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. साप्ताहिक समीक्षा:सेंसेक्स, निफ्टी में 3 फीसदी से अधिक गिरावट

साप्ताहिक समीक्षा:सेंसेक्स, निफ्टी में 3 फीसदी से अधिक गिरावट

मुंबई: देश के शेयर बाजार में पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तीन फीसदी से अधिक गिरावट रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 3.81

India TV Business Desk
Updated on: June 06, 2015 10:12 IST
साप्ताहिक...- India TV Hindi
साप्ताहिक समीक्षा:सेंसेक्स, निफ्टी में 3 फीसदी से अधिक गिरावट

मुंबई: देश के शेयर बाजार में पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तीन फीसदी से अधिक गिरावट रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 3.81 फीसदी या 1,059.95 अंकों की गिरावट के साथ शुक्रवार को 26,768.49 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.78 फीसदी या 318.95 अंकों की गिरावट के साथ 8,114.70 पर बंद हुआ।

पिछले सप्ताह सेंसेक्स के 30 शेयरों में से चार में तेजी रही, जिनमें शामिल रहे कोल इंडिया (3.65 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (3.29 फीसदी), एनटीपीसी (2.52 फीसदी) और लार्सन एंड टुब्रो (1.63 फीसदी)। सेंसेक्स के 26 शेयरों में गिरावट रही, जिनमें प्रमुख रहे सन फार्मा (12.14 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (10.34 फीसदी), टाटा मोटर्स (8.10 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (7.32 फीसदी) और वेदांता (7.09 फीसदी)।

गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तीन फीसदी से अधिक गिरावट रही। मिडकैप 3.38 फीसदी या 362.16 अंकों की गिरावट के साथ 10,353.93 पर और स्मॉलकैप 3.80 फीसदी या 429.07 अंकों की गिरावट के साथ 10,851.50 पर बंद हुआ। गत सप्ताह के प्रमुख आर्थिक घटनाक्रमों में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार दो जून को मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी दोमाही मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती करते हुए इसे 7.25 फीसदी कर दिया। रेपो दर वह दर है, जिस पर वाणिज्यिक बैंक आरबीआई से छोटी अवधि के लिए कर्ज लेते हैं।


भारत मौसमविज्ञान विभाग ने शुक्रवार पांच जून को कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून केरल में पांच जून को पहुंच चुका है। आम तौर पर केरल में मानसून एक जून को दस्तक देता है। भारतीय सांख्यिकी कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि गत कारोबारी साल की चौथी तिमाही में आर्थिक विकास दर 7.5 फीसदी रही, जो तीसरी तिमाही में संशोधन के साथ 6.6 फीसदी थी।

अंतर्राष्ट्रीय जगत में ग्रीस शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष को 30.33 करोड़ यूरो (34.185 करोड़ डॉलर) कर्ज का भुगतान करने वाला था, लेकिन गुरुवार को उसने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से कहा कि वह इस महीने के आखिर तक एक साथ जून में महीने में किए जाने वाले सभी भुगतान को मिलाकर 1.6 अरब यूरो को भुगतान कर देगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement