हालांकि कार की भीतरी बनावट कुछ पुरानी है और उसमें कुछ भी बीएमडब्ल्यू जैसा कुछ भी नहीं है। इसकी स्टाइल भी बीएमडब्ल्यू जैसी नहीं है और इसका राउंड एसी सुस्त जान पड़ता है।
वहीं कार का मूल ढांचा भी ठीक ठाक ही है। स्टेयरिंग व्हील भी अनोखे कलर के हैं। कार के भीतर लगे गैजेट्स में डिजिटल डॉयल की सुविधा है और यह कार के भीतरी लुक को एकदम अलग कर देता है। इस कार में ड्राइवर सिलेक्टर बॉक्स साधारण सा है जो 1980 के दौर की याद दिलाता है। इसमें ड्राइवर की सीट के पीछे एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं और बीएमडब्ल्यू की हूबही कॉपी करने की कोशिश की गई है लेकिन यह बीएमडब्ल्यू के आई3 ब्रांड की खराब कॉपी है।