नई दिल्ली: चीनी कार निर्माताओं ने यूरोप के दिग्गज कार ब्रांड बीएमडब्ल्यू जैसी दिखने वाली हूबहू कार तैयार कर दी है। चीन में बनने वाली इस नई कार को बीएमडब्ल्यू आई3 की हूबहू नकल बताया जा रहा है। चीन ने इस कार को जिमा जेएमडब्ल्यू2200 नाम दिया है।
लुक और स्टाइल के मामले में भी जिमा एकदम बीएमडब्ल्यू जैसी ही है। चाहे कार का बंपर हो, पियानो ब्लैक बोनट हो यह शाइनी बीएमडब्ल्यू और कुछ हद तक फैसिया जैसे लुक वाली है। वहीं चीन ने ब्रांड नेम को लेकर भी खूब नकल की है। इस कार के ब्रांड का नाम जिमा है। चीनी भाषा में इसका मतलब गोल्डन हॉर्स होता है। वहीं बीएमडब्ल्यू को चीनी भाषा में बोमा कहकर बुलाते हैं जिसका मतलब होता है ट्रेजर हॉर्स।
अगली स्लाइड में पढ़ें जिमा में और क्या है खास