Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. दस साल पुराने IPO घोटाले में नए सिरे से जांच करेगा SEBI

दस साल पुराने IPO घोटाले में नए सिरे से जांच करेगा SEBI

नई दिल्ली: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड 'SEBI' करीब दस साल पुराने कथित IPO अनियमितताओं की नए सिरे से जांच करेगा। नियामक के पूर्व के आदेश में कुछ कथित खामियां सामने आई हैं।      

Bhasha
Updated : June 13, 2015 10:34 IST
दस साल पुराने IPO घोटाले...
दस साल पुराने IPO घोटाले में नए सिरे से जांच करेगा SEBI

नई दिल्ली: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड 'SEBI' करीब दस साल पुराने कथित IPO अनियमितताओं की नए सिरे से जांच करेगा। नियामक के पूर्व के आदेश में कुछ कथित खामियां सामने आई हैं।

     
नियामक जेलस ट्रेडिंग कंपनी के प्रापराइटर जयेश पी खंडवाला, आईडीएफसी, सास्केन व सुजलॉन के आईपीओ में उसकी भूमिका, उसके कथित प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष लेनदेन, अन्य इकाइयों से संबंध व उनको हुए कथित लाभ के मामले की नए सिरे से जांच करेगा। यह मामला पहली बार 2005 में प्रकाश में आया था।   
     
SEBI ने इस मामले की नए सिरे से जांच का फैसला किया है क्योंकि इस मामले में कुछ विसंगतियां सामने आई हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail