Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. सैमसंग उत्तराधिकारी को 5 साल जेल की सजा

सैमसंग उत्तराधिकारी को 5 साल जेल की सजा

दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने शुक्रवार को सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के उपाध्यक्ष ली जे-योंग को पांच साल के जेल की सजा सुनाई।

Edited by: IANS
Published : August 25, 2017 19:55 IST
Lee Jae-yong
Lee Jae-yong

सियोल: दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने शुक्रवार को सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के उपाध्यक्ष ली जे-योंग को पांच साल के जेल की सजा सुनाई। योंग को बड़े पैमाने पर उस घोटाले में गबन व रिश्वतखोरी का दोषी पाया गया है, जिसमें तत्कालीन राष्ट्रपति पार्क-ग्यून हे को पद से हटना पड़ा था। सियोल सेंट्रल डिस्ट्रिक कोर्ट ने फैसला सुनाया। इसमें कहा गया कि ली (49) ने पार्क की लंबे समय की दोस्त व विश्वासपात्र चोई सून-सिल की बेटी को घुड़सवारी की ट्रेनिंग के लिए सैमसंग द्वारा 7.2 अरब वोन (60 लाख डॉलर)की रकम रिश्वत के तौर पर देने में भूमिका निभाई थी।

समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक, ली फरवरी से हिरासत में है। उन्हें गबन, विदेश में संपत्ति छिपाने, झूठे साक्ष्य देने का दोषी ठहराया गया है।

अदालत ने अपने फैसले में कहा, "यह मामला राजनीतिक व पूंजी की शक्तियों की मिलीभगत का है।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement