मुंबई: बाजार अनुसंधान के क्षेत्र की एक एजेंसी द्वारा देशभर में उपभोक्ताओं के बीच कराए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक Samsung मोबाइल्स देश का सबसे विश्वसनीय ब्रांड उभरकर सामने आया है, जबकि LG दूसरे और Sony तीसरे पायदान पर है। बाजार अनुसंधान एजेंसी ट्रस्ट रिसर्च एडवाइजरी के मुताबिक, सूची में जगह बनाने वाला पहला घरेलू ब्रांड Tata ग्रुप चौथे पायदान पर रहा। वहीं अमेरिकी कंप्यूटर कंपनी Dell पांचवे पायदान पर रही, जबकि Honda छठे, Nokia सातवें, HP आठवे, bajaj नौवें व Godrej दसवें पायदान पर रही।
इस साल के अध्ययन में 230 वर्गों से 1,000 ब्रांडों को शामिल किया गया। यह सर्वेक्षण 16 शहरों में 2,312 उपभोक्ताओं के बीच कराया गया।
हालही में Samsung ने प्रीमियम स्मार्टफोनों की बिक्री में अच्छी खासी बढ़ोतरी से Note5 भारतीय बाजार में उतारा है जिसकी कीमत 53,990 रुपए है। कंपनी का गैलेक्सी Note5 भारत में 20 सितंबर से उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 53900 रुपए (32GB) तथा 59900 रुपए (64GB) होगी।
सैमसंग इंडिया के विपणन उपाध्यक्ष (आईटी-मोबाइल) असीम वारसी ने कहा, 30,000 रुपए से अधिक कीमत वाले प्रीमियम स्मार्टफोनों सहित सभी श्रेणियों के फोन में दहाई अंक की वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि नोट शृंखला की बिक्री में उन ग्राहकों का बड़ा हाथ है जो पहले ही इस तरह का उत्पाद इस्तेमाल कर रहे हैं। इस साल (2015) में हमारे सभी खंडों - फीचर फोन, स्मार्टफोन व टैबलेट- में दमदार वृद्धि हो रही है। कंपनी ने पहला Note उपकरण 2011 में पेश किया था। इसके नवीनतम संस्करण में 4GB RAM, 16MP कैमरा, 3000 mAh बैटरी है।