Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. Samsung ने भारतीय बाजार में पेश किया Note5, जानिए फीचर्स

Samsung ने भारतीय बाजार में पेश किया Note5, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली: प्रीमियम स्मार्टफोनों की बिक्री में अच्छी खासी बढ़ोतरी से उत्साहित कोरियाई मोबाइल कंपनी सैमसंग ने अपना Note5 भारतीय बाजार में उतारा है जिसकी कीमत 53,990 रुपए है। कंपनी का गैलेक्सी Note5 भारत में

India TV Business Desk
Updated : September 08, 2015 14:20 IST
Samsung ने लॉन्च किया Note5,...
Samsung ने लॉन्च किया Note5, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली: प्रीमियम स्मार्टफोनों की बिक्री में अच्छी खासी बढ़ोतरी से उत्साहित कोरियाई मोबाइल कंपनी सैमसंग ने अपना Note5 भारतीय बाजार में उतारा है जिसकी कीमत 53,990 रुपए है। कंपनी का गैलेक्सी Note5 भारत में 20 सितंबर से उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 53900 रुपए (32GB) तथा 59900 रुपए (64GB) होगी।

सैमसंग इंडिया के विपणन उपाध्यक्ष (आईटी-मोबाइल) असीम वारसी ने कहा, 30,000 रुपए से अधिक कीमत वाले प्रीमियम स्मार्टफोनों सहित सभी श्रेणियों के फोन में दहाई अंक की वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि नोट शृंखला की बिक्री में उन ग्राहकों का बड़ा हाथ है जो पहले ही इस तरह का उत्पाद इस्तेमाल कर रहे हैं। इस साल (2015) में हमारे सभी खंडों - फीचर फोन, स्मार्टफोन व टैबलेट- में दमदार वृद्धि हो रही है। कंपनी ने पहला Note उपकरण 2011 में पेश किया था। इसके नवीनतम संस्करण में 4GB RAM, 16MP कैमरा, 3000 mAh बैटरी है।

जानिए इसके फीचर्स-

इस फोन में 5.7 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन और ऑक्टा-कोर Exynos प्रोसेसर है। इसमें 4GB की RAM है। कैमरे की बात करें तो इसमें 16MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में 3000mAh की बैटरी है। कंपनी के मुताबिक Samsung Note5  पिछले वर्जन से काफी पतला है जिसके कारण इसकी बैटरी भी पतली है। इसमें इस्तेमाल होने वाला मेटल और ग्लास पिछले वर्जन से मजबूत रखा गया है।

इसका सबसे दिलचस्प फीचर ये है कि इसमें कवर की-बोर्ड है। यानी कि फोन के बैक साइड में की-बोर्ड को फिक्स किया हुआ है जिसे इस्तेमाल करने के लिए कभी भी आगे ला सकते है।

अगली स्लाइड में जानिए और फीचर्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail