Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. RS7 खरीदने वाले सलमान पहले भारतीय बने

RS7 खरीदने वाले सलमान पहले भारतीय बने

नई दिल्ली: मशहूर जर्मन लक्जरी कार निमार्ता कंपनी ऑडी ने भारत में अपनी प्रसिद्ध स्पोर्टी कार RS7 स्पोर्टबैक का नया वर्जन सोमवार को लांच किया है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत मुंबई और दिल्ली

India TV Business Desk
Updated on: May 13, 2015 14:43 IST

car

क्यों है यह खास

ऑडी ने पहली बार आरएस7 में ऑडी मैट्रिक्स एलईडी हैडलैंप का इस्तेमाल किया है। एलईडी हैडलैंप क्लस्टर रियल टाइम आधार पर हाईबीम तेजी से बदलते हैं ताकि ट्रैफिक में सामने से आने वाले वाहनों की लाइट ड्राइवर को डिस्टर्ब नहीं करेगी।

डायनमिक स्पोर्टबैक में फ्रंट व रियर पर इंटिग्रेटिड डायनमिक टर्न सिग्नल के साथ ही नई टेली लाइट डिजाइन भी शामिल है।

फाइव डोर स्पोर्टबैक के लिए नए डिजाइन इसे और गाड़ियों से अलग बनाते हैं।

मात्र 3.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ती है। इसकी टॉप स्पीड 305 किमी. प्रति घंटा रखी गई है।

4.0 TFSI बाय-टर्बो V8 के साथ 412 kw (560hp) की शक्तिशाली व COD टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। पावर की बात करें तो RS7 में 4.0 लीटर टर्बोचार्जड TFSI V8 पेट्रोल इंजन लगा है, जो 552बीएचपी पावर जेनरेट करता है।

3993 सीसी के इंजन में 8 स्पीड ट्रिप ट्रॉनिक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगे हैं जो ऑल व्हील ड्राइव पर बेस्ड हैं। बाय-टर्बो वी8 की शक्ति के बावजूद ऑडी आरएस7 स्पोर्टबैक महज 9.8 लीटर में 100 किलोमीटर का माइलेज देती है।

अगली स्लाइड में जानिए क्या बोले ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement