Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. महिंद्रा की बिक्री 3 फीसदी घटी

महिंद्रा की बिक्री 3 फीसदी घटी

नई दिल्ली: देश की वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सोमवार को कहा कि मई महीने में उसकी बिक्री तीन फीसदी घट गई। कंपनी ने मई 2015 में 36,706 वाहन बेचे। यह संख्या एक

IANS
Updated : June 02, 2015 11:07 IST
महिंद्रा की बिक्री 3...
महिंद्रा की बिक्री 3 फीसदी घटी

नई दिल्ली: देश की वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सोमवार को कहा कि मई महीने में उसकी बिक्री तीन फीसदी घट गई। कंपनी ने मई 2015 में 36,706 वाहन बेचे। यह संख्या एक साल पहले समान अवधि में 37,869 थी।

कंपनी के वाहन खंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीण शाह ने कहा, "वाहन उद्योग में तेजी की वापसी के संकेत दिख रहे हैं और यदि ब्याज दर में कटौती जैसे फैसले किए जाएं तो विकास में तेजी आ सकती है।"

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) दो जून को मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करने वाला है।

कंपनी ने कहा कि मई महीने में उसकी घरेलू बिक्री छह फीसदी कम रही। कंपनी ने भारतीय बाजार में इस दौरान 33,369 वाहन बेचे। यह संख्या एक साल पहले समान अवधि में 35,499 थी।

कंपनी का निर्यात हालांकि आलोच्य महीने में 41 फीसदी बढ़कर 3,337 वाहनों का रहा, जबकि एक साल पहले के समान महीने में निर्यात 2,370 वाहनों का हुआ था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement