Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. रिजर्व बैंक के साथ सहमति से हुआ उसका NBFC के लाइसेंस का रद्दीकरण: सहारा

रिजर्व बैंक के साथ सहमति से हुआ उसका NBFC के लाइसेंस का रद्दीकरण: सहारा

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक द्वारा सहारा इंडिया फाइनेंशियल कार्प लि. (SIFCL) गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) का लाइसेंस रद्द करने के एक दिन बाद सहारा ने कहा है कि यह फैसला कंपनी और केंद्रीय बैंक के

Agency
Published : September 16, 2015 10:53 IST
RBI के साथ सहमति से हुआ...
RBI के साथ सहमति से हुआ सहारा का NBFC का लाइसेंस रद्द

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक द्वारा सहारा इंडिया फाइनेंशियल कार्प लि. (SIFCL) गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) का लाइसेंस रद्द करने के एक दिन बाद सहारा ने कहा है कि यह फैसला कंपनी और केंद्रीय बैंक के बीच सहमति से तय व्यवस्था के तहत किया गया है। समूह ने कहा कि एक बार उच्चतम न्यायालय द्वारा उसके बैंक खातों व संपत्तियों पर रोक हटाने और उसके चेयरमैन सुब्रत राय के न्यायिक हिरासत से बाहर आने के बाद वह इस तरह की बाधाओं से उबर जाएगा। बयान में कहा गया है कि सहारा का आधार मजबूत है। इसका पता इस बात से भी चलता है कि मौजूदा संकट के दौरान में भी वह खड़ा हुआ है।

समूह ने कहा कि रिजर्व बैंक का ताजा फैसला सहारा के लिए किसी भी प्रकार से कोई झटका नहीं है और रिजर्व बैंक ने 2008 में सहारा की एक कंपनी सहारा इंडिया फाइनेंशियल कारपोरेशन के NBFC कारोबार पर प्रतिबंध का आदेश जारी किया था। रिजर्व बैंक के इस आदेश के बाद सहारा इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चली गई थी और बाद में उच्चतम न्यायालय ने केंद्रीय बैंक को कंपनी को नए सिरे से सुनवाई का मौका देने को कहा था। इसके बाद SIFCL और रिजर्व बैंक के बीच कई बैठकों के बाद आपसी सहमति से कंपनी के NBFC कारोबार की अवधि तय की थी। 2011 से SIFCL ने नई जमा लेना बंद कर दिया और 2015 में NBFC को बंद कर दिया।

यह भी पढ़ें-

RBI ने सहारा इंडिया फाइनेंशियल कॉर्प का NBFC रजिस्ट्रेशन किया रद्द

रघुराम राजन ने पूरे किए दो साल, बेहतर रहा RBI में किए बड़े बदलाव

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail