Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. चीन के बूस्ट से चढ़ने के बाद रुपए में फिर दिखी गिरावट

चीन के बूस्ट से चढ़ने के बाद रुपए में फिर दिखी गिरावट

चीन के बूस्ट से मंगलवार को उछला रुपया आज डॉलर के मुकाबले फिर गिरकर खुला। बुधवार के कारोबार में रुपया 12 पैसे की कमजोरी के साथ 66.22 के स्तर पर खुला जबकि मंगलवार को इसका बंद

India TV Business Desk
Published on: August 26, 2015 11:10 IST
डॉलर के मुकाबले फिर...- India TV Hindi
डॉलर के मुकाबले फिर गिरा रुपया, 12 पैसे हुआ कमजोर

चीन के बूस्ट से मंगलवार को उछला रुपया आज डॉलर के मुकाबले फिर गिरकर खुला। बुधवार के कारोबार में रुपया 12 पैसे की कमजोरी के साथ 66.22 के स्तर पर खुला जबकि मंगलवार को इसका बंद स्तर 66.10 का था। मंगलवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 54 पैसे की उछाल के साथ 66.10 के स्तर पर बंद हुआ था। बीते सत्र में आई जोरदार रिकवरी के पीछे की मुख्य वजह चीन में हुई ब्याज कटौती थी।

अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए चीन के सेंट्रल बंक ने रिक्वायर्ड रिजर्व रेश्यो यानि RRR में 0.5 फीसदी की कटौती की। चीन ने कर्ज की दरें घटाकर 4.6 फीसदी कर दी है। वहीं चीन ने 1 साल के कर्ज की दरें 0.25 फीसदी तक घटा दी हैं। चीन ने डिपॉजिट दरें घटाकर 1.75 फीसदी कर दी हैं। चीन में नई दरें 06 सितंबर से लागू होंगी। चीन के इस कदम के बाद दुनियाभर के शेयर बाजारों में बढ़त देखने को मिली जिसका सहारा रुपए को भी मिला।

बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि रूपए की अगली दिशा शेयर बाजार की चाल के मुताबिक ही चलेगी। अगर शेयर बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली नहीं रुकती है तो रुपए में आगे कमजोरी बढ़ सकती है। साथ ही आने वाले दिनों में अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने से भी रुपए पर दबाव संभव है।    

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement