Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. एसयूवी डस्टर और लॉगी के बाद रेनॉ ने की नई गाड़ी लॉन्च

एसयूवी डस्टर और लॉगी के बाद रेनॉ ने की नई गाड़ी लॉन्च

नई दिल्ली: फ्रेंच कंपनी रेनॉ ने आज नई गाड़ी Kwid  का भारत में ग्लोबल लॉन्च किया है। इसकी कीमत 3-4 लाख रुपय के बीच होगी। भारतीय बाजार में यह फेस्टिव सीजन में उपलब्ध होगी। इस

India TV Business Desk
Updated on: May 20, 2015 16:18 IST
रेनॉ की नई गाड़ी Kwid हुई...- India TV Hindi
रेनॉ की नई गाड़ी Kwid हुई भारत में 3-4 लाख रुपय में लॉन्च

नई दिल्ली: फ्रेंच कंपनी रेनॉ ने आज नई गाड़ी Kwid  का भारत में ग्लोबल लॉन्च किया है। इसकी कीमत 3-4 लाख रुपय के बीच होगी। भारतीय बाजार में यह फेस्टिव सीजन में उपलब्ध होगी।

इस कार में 800cc का पेट्रोल इंजन है। जानकारों के मुताबिक रेनो की तक्कर मारुति की ऑल्टो 800 और ह्यूंदे की ईयॉन से होगी। ऑल्टो की कीमत 2.83-3.4 लाख रुपए के बीच है वहीं ह्यूंदे की ईयॉन 3.09 लाख से 4.22 लाख रुपय के बीच की है। रेनॉ की शुरुआती कीमत 5.03 है। रेनो भारत में एसयूवी डस्टर और लॉगी बेचती है।

कार में ग्रिल और रेक्टेंगुलर हेडलैंप लगे हैं। इस कार में पांच लोगो के बैठने की जगह है। इसमें 7 इंच का एलसीडी स्क्रीन और व्लूटूथ कनेक्टिवीटी भी है। यही सिस्टम रेनॉ की लॉजी और डस्टर में भी है। कार में एयरबैग्स की भी सुविधा है।

कंपनी के मुताबिक कार में सेफ्टी से जुड़े हर भारतीय कानून का पालन होगा।  इंजन सिंपल होगा, लेकिन इसे बनाने में 'बेस्ट नॉलेज' का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि माइलेज के मामले में Kwid अपने सेगमेंट की कई कारों से आगे होगी।

इस कार को 2,000 करोड़ रुपय के निवेश से बनाया गया है।  

रेनॉ ग्रुप के चेयरमैन कार्लोस ने कहा कि यह कार एक गेम चेंजर साबित होगी और भारतीय कार बाजार के 25 प्रतिशत हिस्सेदारी वाले एंट्री लेवल सेगमेंट में उपलब्ध होगी। रेनॉ इस सेगमेंट के 5 प्रतिशत हिस्से पर कब्जे की योजना बना रही है। कंपनी इस कार के एक्सपोर्ट के लिए भारत को रीजनल हब बनाने का सोच रही है। इस कार के मैनुफैक्चरिंग के लिए सामान देने वाले 98 पर्सेंट सप्लायर्स भारतीय हैं।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement