इस खतरनाक एक्सीडेंट में व्यापारी और उसके ड्राइवर की तो मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन सबूनवाला की पत्नी हफीजा समेत अन्य चार लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं। हादसे वाले दिन 35 वर्षीय जाह्नवी गडकर अपने दो दोस्तों के साथ नाइट आउट के बाद चेंबूर में स्थित अपने घर की तरफ लौट रही थीं। दरअसल वो एक बड़ी कार्पोरेट डील होने के बाद दक्षिणी मुंबई के एक होटल में पार्टी करने गईं थीं।
वहीं सबूनवाला का परिवार अपने 16 साल के बेटे के एसएससी में अच्छे अंक आने का जश्न मनाने के लिए सड़क पर निकला था। पुलिस ने बताया कि गडकर नशे की हालत में थीं, क्योंकि जांच में उनके खून में एल्कोहल पाया गया। मुंबई में ट्रांबे डिवीजन के एसीपी जीवाजीराव जाधव ने बताया कि वो रात एक बजे और उन्होंने चेंबूर के पास एक टैक्सी को जोरदार टक्कर मार दी। सड़क की गलत साइड पर गाड़ी चला रही थीं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक महिला होने के नाते उन्हें रात में गिरफ्तार नहीं किया गया और उन्हें उस दिन घर जाने को कहा गया। अगले ही दिन सूरज निकलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया गया जहां उनके एक दिन की पुलिस कस्टडी की मांग की गई।