Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. नशे की हालत में रिलायंस अधिकारी की ऑडी ने टैक्सी को मारी टक्कर, दो की मौत

नशे की हालत में रिलायंस अधिकारी की ऑडी ने टैक्सी को मारी टक्कर, दो की मौत

( फोटो साभार: हिंदुस्तान टाइम्स) नई दिल्ली: मंगलवार तड़के मुंबई के ईस्टर्न फ्रीवे पर रिलायंस वीपी की ऑडी क्यू3 ने टैक्सी को जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी खतरनाक थी कि टैक्सी के परखच्चे

India TV News Desk
Updated : June 10, 2015 14:51 IST
रिलायंस अधिकारी की...
रिलायंस अधिकारी की ऑडी ने टैक्सी को मारी टक्कर, दो की मौत

( फोटो साभार: हिंदुस्तान टाइम्स)

नई दिल्ली: मंगलवार तड़के मुंबई के ईस्टर्न फ्रीवे पर रिलायंस वीपी की ऑडी क्यू3 ने टैक्सी को जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी खतरनाक थी कि टैक्सी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सफर कर रहे व्यापारी परिवार के एक लोग समेत ड्राइवर की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त ऑडी सवार रिलायंस वीपी नशे की हालत में थीं वो 100 से ऊपर की रफ्तार में गाड़ी भगा रही थीं।

ऑडी की ड्राइविंग सीट पर कौन था-

ऑडी की ड्राइविंग सीट पर रिलायंस इंडस्ट्री लिमटेड की लीगल टीम की वाइस प्रेसिडेंट जाह्नवी गडकर थीं। हादसे के वक्त नशे की हालत में थीं क्योंकि उनके ब्लड में एल्कोहल की मात्रा मिली है।

कौन था टैक्सी में-

टैक्सी में मुंबई के एक व्यापारी सलीम सबूनवाला अपने परिवार के साथ सफर कर रहे थे। पूरा परिवार अपने बेटे के एसएससी में 96 फीसदी अंक आने का जश्न मना रहा, लेकिन इस एक्सीडेंट ने इनकी सभी खुशियों को कुचल दिया। इस एक्सीडेंट में सबूनवाला के अलावा उनका बेटा नोमान, उनकी दो बेटियां, सादिया और सलमा बुरी तरह घायल हो गई हैं।

अगली स्लाइड में पढ़ें नाइट आउट के बाद घर लौट रही थी जाह्नवी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement