Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. रिलायंस मीडियावक्र्स ने मल्टीप्लेक्स कारोबार कार्निवल ग्रुप को बेचा

रिलायंस मीडियावक्र्स ने मल्टीप्लेक्स कारोबार कार्निवल ग्रुप को बेचा

नई दिल्ली: अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस मीडियावक्र्स लिमिटेड ने आज कहा कि उसने अपने मल्टीप्लेक्स कारोबार को 700 करोड़ रुपए में कार्निवल सिनेमाज को बेचने का काम पूरा कर लिया है और वह

PTI
Published : August 04, 2015 17:16 IST
रिलायंस मीडियावक्र्स...
रिलायंस मीडियावक्र्स ने मल्टीप्लेक्स कारोबार कार्निवल ग्रुप को बेचा

नई दिल्ली: अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस मीडियावक्र्स लिमिटेड ने आज कहा कि उसने अपने मल्टीप्लेक्स कारोबार को 700 करोड़ रुपए में कार्निवल सिनेमाज को बेचने का काम पूरा कर लिया है और वह इस राशि का उपयेाग रिलायंस कैपिटल के रिण का आंशिक भुगतान करने में करेगी।

रिलायंस कैपिटल, रिलांयस मीडियावक्र्स की मूल कंपनी है जो बिग सिनेमा ब्रांड के तहत सिनेमा श्रृंखला का परिचालन करती थी और देश भर में 250 से अधिक स्क्रीन हैं। रिलायंस कैपिटल लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक सैम घोष ने कहा बिक्री से मिली राशि का उपयोग रिलायंस कैपिटल का रिण कम करने में किया जाएगा। दिसंबर 2014 में रिलायंस समूह ने मल्टीप्लेक्स कारोबार कार्निवल समूह को बेचने की घोषणा की थी जो इस क्षेत्र का सबसे बड़ा सौदा था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement