Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. पेन ड्राइव से डेटा हो जाए डिलीट तो यूं करें रिकवर

पेन ड्राइव से डेटा हो जाए डिलीट तो यूं करें रिकवर

नई दिल्ली: ऑफिस के कंप्यूटर में सेव रखी फाइलों के मेल के जरिए ट्रांसफर करने के अलावा लोग जरूरी डेटा को पेन ड्राइव में भी सेव करके रखते हैं। ऐसे में कभी-कभी पेन ड्राइव में

India TV Business Desk
Updated : September 22, 2015 16:34 IST
Pen Drive से डिलीट हो जाए...
Pen Drive से डिलीट हो जाए डेटा तो यूं करें रिकवर

नई दिल्ली: ऑफिस के कंप्यूटर में सेव रखी फाइलों के मेल के जरिए ट्रांसफर करने के अलावा लोग जरूरी डेटा को पेन ड्राइव में भी सेव करके रखते हैं। ऐसे में कभी-कभी पेन ड्राइव में वायरस आ जाने के कारण हमारा कुछ जरुरी डेटा डिलीट हो जाता है। इस स्थिति में हमें मजबूरन उसी फाइल को पाने के लिए दोबारा से ऑफिस जाना पड़ जाता है। मगर हम आपको बता दें कि पेन ड्राइव में सेव रखा कोई डेटा अगर भूलवश डिलीट भी हो जाए तो उसे रिकवर किया जा सकता है। पेन ड्राइव का डिलीट हुआ डेटा आसानी से रिकवर हो जाता है। ऐसा करने के लिए आपको सिर्फ पांच आसान से स्टेप को फॉलो करना होगा। जानिए उन आसान से पांच स्टेप के बारे में जिनके जरिए आपकी पेन ड्राइव का खोया हुआ डेटा वापस मिल सकता है।


कैसे करें Pen Drive से डिलीटेड डेटा रिकवर
 
पहला स्टेप-
पेन ड्राइव के खोए हुए डेटा को वापस पाने के लिए सबसे जरूरी यह है कि आपके सिस्टम या लैपटॉप में pandora Recovery सॉफ्टवेयर होना चाहिए। आप इसे जरूर  डाउनलोड करें। ये एक फ्री सॉफ्टवेयर है जो गूगल से आसानी से मिल जाएगा।
 
दूसरा स्टेप-
pandora Recovery सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद आप Start Menu में जाएं और लॉन्च करें।
 
तीसरा स्टेप-
इसके बाद Pandora Recovery के आइकन पर जाकर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद Pen Drive से डिलीट हुई फाइल नजर आने लगेगी।

आगे के स्टेप्स अगली स्लाइड में पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement