कैसे काम करेगा मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी
- मोबाइल फोन में PORT 10 अंकों का मो.नं. लिखकर 1900 पर SMS करना होगा।
- SMS भेजते ही आपको आठ अंकों का यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) मिल जाएगा।
- इस कोड को एक निर्धारित फार्मेट (MNP), कस्टमर एप्लीकेशन फार्म के साथ कंपनी के आउटलेट पर एक फोटो और एड्रेस प्रूफ सहित जमा कराना होगा।
- दूसरी नई कंपनी द्वारा आपको नई सिम प्राप्त हो जाएगी।
- पूरी प्रक्रिया पूर्ण होने में लगने वाले घंटे SMS के द्वारा बताएगी। साथ ही आपके खाते में से 19 रुपए काटे जाएंगे।
- नेटवर्क शिफ्टिंग का उपभोक्ता को जैसे ही SMS प्राप्त होगा वैसे ही उपभोक्ता को दूसरी कंपनी द्वारा प्राप्त हुई नई सिम लगानी होगी। इसके बाद आपकी नेटवर्क कंपनी बदल जाएगी।