नई दिल्ली: देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनियां आज से पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) शुरू कर रही हैं जिससे ग्राहकों को दूसरे सर्किल में स्थानांतरित होने पर भी अपना पुराना मोबाइल नंबर बनाए रखने की सुविधा होगी।
ग्राहक उसी नंबर पर अपनी पसंदीदा की किसी कंपनी की सेवाएं ले सकेंगे। लगभग सभी आपरेटर आज से पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी को लागू करने को तैयार हैं। एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, रिलायंस कम्युनिकेशन और सार्वजनिक क्षेत्र की BSNL और MTNL सहित सभी आपरेटरों ने घोषणा की कि वे कल से पूर्ण MNP को लागू करेंगे। राष्ट्रीय MNP सेवा के लिए पहले समय सीमा तीन मई रखी गई थी। चूंकि आपरेटर तैयार नहीं थे इसलिए समय सीमा दो माह के लिए बढ़ा दी गई थी।
निजी क्षेत्र के अन्य आपरेटरों में यूनिनॉर, सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज व वीडियोकॉन ने भी कहा है कि वे सरकार द्वारा इसके लिए तय समयसीमा तीन जुलाई को इस सेवा को शुरू करेंगे।
अभी MNP की सुविधा एक सर्किल के अंदर ही है जिसमें नयी कंपनी की सेवा लेते समय पुरानी कंपनी के नंबर को बरकार रखा जा सकता है। देशव्यापी MNP सेवा से ग्राहक एक सर्किल से दूसरे सर्किल में जाते समय अपना मौजूदा नंबर ही रख सकेंगे और अपनी पसंद की कंपनी की सेवाएं ले सकेंगे।
एयरटेल ने एक बयान में अपने ग्राहकों को एयरटेल के नेटवर्क पर 24 घंटे के भीतर नंबर पोर्ट तथा पोर्ट संबंधी आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने तक नि:शुल्क रोमिंग कॉल जैसी सुविधा देने की घोषणा की है।
अगली स्लाइड में जानिए की तरीके से काम करेगा मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी