Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. मेरा जो काम है, मैं करता हूं: राजन

मेरा जो काम है, मैं करता हूं: राजन

मुंबई: मेरा नाम रघुराम राजन है और मेरा जो काम है, मैं करता हूं। यह बात आरबीआई गवर्नर ने ऐसी टिप्पणीयों के जवाब में कही जिसमें उन्हें नीतिगत ब्याज दर में उम्मीद से अधिक कटौती

Agency
Updated : September 29, 2015 16:50 IST
मेरा जो काम है, मैं...
मेरा जो काम है, मैं करता हूं: राजन

मुंबई: मेरा नाम रघुराम राजन है और मेरा जो काम है, मैं करता हूं। यह बात आरबीआई गवर्नर ने ऐसी टिप्पणीयों के जवाब में कही जिसमें उन्हें नीतिगत ब्याज दर में उम्मीद से अधिक कटौती पर सांता क्लॉज जैसे खिताब से नवाजा जा रहा है। ब्याज दर में कमी के लिए सरकार और उद्योग की ओर दबाव के बीच राजन ने आज नीतिगत दर :रेपो: में 0.50 प्रतिशत की कटौती कर दी जो उम्मीद से दो गुनी है। उम्मीद थी कि रिजर्व बैंक 0.25 प्रतिशत तक की कटौती कर सकता है। पिछले तीन साल से भी अधिक समय में यह रेपो में सबसे बड़ी कटौती है और इससे रेपो दर साढ़े चार साल के न्यूनतम स्तर 6.75 प्रतिशत पर आ गया।

इससे पहले अप्रैल 2012 में रेपो में आधा प्रतिशत कमी कर उसे 8.50 से घटा कर 8.00 प्रतिशत किया था।  रेपो दर वह दर होती है जिस पर केंद्रीय बैंक वाणिज्यिक बैंकों को फौरी जरूरत के लिए उधार देता है।  मौद्रिक नीति की चौथी द्वैमासिक समीक्षा की घोषणा के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उनसे जब पूछा गया कि क्या वह उम्मीद से ज्यादा दर घटाकर सांता क्लॉज बन रहे हैं या उनके बयान को सख्त कहा जाए।

उन्होंने कहा मुझे नहीं पता आप लोग मुझे क्या कहेंगे सांता क्लॉज या हॉक मुझे नहीं पता। मैं इस पर ध्यान नहीं देता। मेरा नाम रघुराम राजन है और मेरा जो काम है, मैं करता हूं।

यह पूछने पर कि आरबीआई ने नीतिगत दर 0.50 प्रतिशत क्यों घटायी, आरबीआई गवर्नर ने कहा हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि स्थायित्व और वृद्धि दोनों शब्द साथ चलें। दोनों महत्वपूर्ण हैं। इसलिए हमने उस गुंजाइश का उपयोग किया जो हमारे पास थी। लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम बहुत आक्रामक थे। हम दिवाली बोनस नहीं दे रहे । राजन ने कहा कि वित्तीय बाजारों की उथल-पुथल से बचाव और ऐसी परिस्थितियों से सुरक्षित निकलने का  सबसे अच्छा उपाय है कि नीति अच्छी रखी जाए।

पढ़ें अगली स्लाइड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail