नयी दिल्ली: भारतीय रेलवे यात्री ट्रेनों में एक जून से प्रथम श्रेणी और एसी श्रेणी के किरायों में 0.5 फीसदी की वृद्धि करने वाला है. इसके अतिरिक्त मालभाड़े में भी 0.5 फीसदी की वृद्धि की जानी है. नए सेवा कर के प्रभाव में आने के कारण यह वृद्धि की जा रही है.
रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘इस समय एसी श्रेणी, प्रथम श्रेणी के किराये और मालभाड़े में 3.708 प्रतिशत सेवा कर लगाया जाता है. जून से यह 4.2 फीसदी हो जाएगा, जिसका मतलब है कि वृद्धि केवल 0.5 फीसदी है.’
उन्होंने बताया कि यदि एसी किराया एक हजार रूपये है तो यात्री से दस रूपये और लिए जाएंगे . सेवा कर में वृद्धि एक जून और उसके बाद खरीदे जाने वाले टिकटों पर लागू होगी.
यात्री भाड़े में वृद्धि केवल एसी और प्रथम श्रेणी में लागू होनी है जबकि सेवा कर रेलवे द्वारा की जाने वाली सभी तरह की माल ढुलाई पर लागू होगी. अधिकारी ने कहा कि यह वृद्धि मामूली है और यह आम बजट के प्रस्तावों के अनुसार किया जा रहा है.