Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. एसी श्रेणी के किरायों में 0.5 फीसदी की वृद्धि हुई

एसी श्रेणी के किरायों में 0.5 फीसदी की वृद्धि हुई

नयी दिल्ली: भारतीय रेलवे यात्री ट्रेनों में एक जून से प्रथम श्रेणी और एसी श्रेणी के किरायों में 0.5 फीसदी की वृद्धि करने वाला है. इसके अतिरिक्त मालभाड़े में भी 0.5 फीसदी की वृद्धि की

IANS
Updated on: May 30, 2015 22:25 IST
1 जून से रेल के एसी कोच...- India TV Hindi
1 जून से रेल के एसी कोच में सफर होना महंगा

नयी दिल्ली: भारतीय रेलवे यात्री ट्रेनों में एक जून से प्रथम श्रेणी और एसी श्रेणी के किरायों में 0.5 फीसदी की वृद्धि करने वाला है. इसके अतिरिक्त मालभाड़े में भी 0.5 फीसदी की वृद्धि की जानी है. नए सेवा कर के प्रभाव में आने के कारण यह वृद्धि की जा रही है.

रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘इस समय एसी श्रेणी, प्रथम श्रेणी के किराये और मालभाड़े में 3.708 प्रतिशत सेवा कर लगाया जाता है. जून से यह 4.2 फीसदी हो जाएगा, जिसका मतलब है कि वृद्धि केवल 0.5 फीसदी है.’

उन्होंने बताया कि यदि एसी किराया एक हजार रूपये है तो यात्री से दस रूपये और लिए जाएंगे . सेवा कर में वृद्धि एक जून और उसके बाद खरीदे जाने वाले टिकटों पर लागू होगी.

यात्री भाड़े में वृद्धि केवल एसी और प्रथम श्रेणी में लागू होनी है जबकि सेवा कर रेलवे द्वारा की जाने वाली सभी तरह की माल ढुलाई पर लागू होगी. अधिकारी ने कहा कि यह वृद्धि मामूली है और यह आम बजट के प्रस्तावों के अनुसार किया जा रहा है.

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement